दुखद: ट्रेन से कट कर प्रधानाध्यापक की मौत


 सरायमीरा थाना क्षेत्र के गांव से गुजरे रेलवे ट्रैक पर सोमवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में की गई है।




दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे सरायमीर थाना अंतर्गत खरेवा गांव के रेलवे ट्रैक पर पहुंची। इसी दौरान एक अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 





ग्रामीणों ने ट्रैक पर शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। मृतक की

बाइक भी ट्रैक के किनारे खड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त को कवायद शुरू किया। लेकिन शव ही पहचान मौके पर न होने पर लेकर थाने चली गई। थाने पहुंचने पर बाइक नंबर आदि के आधार पर मृतक की पहचान प्रदीप सिंह (56) पुत्र स्व. कल्पनाथ सिंह निवासी ग्राम सुरहन के रुप में की गई।