प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में हर साल कॉपियों की हेराफेरी की तमाम शिकायतें सामने आती हैं। नकल माफिया परीक्षा केंद्रों पर मेधावी बच्चों की कॉपियों का मुख्य पृष्ठ निकलवाकर अपने अभ्यर्थी की कॉपी पर चस्पा कर देते हैं ताकि वह पास हो जाए। इसके कई मामले सामने आ चुके हैं।