📌 टीचर सैल्फ केयर टीम जनपद बस्ती का सहयोग में सराहनीय प्रयास
टीचर सैल्फ केयर टीम (TSCT) जनपद बस्ती की जिला कार्यकारिणी में जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा,राजेश कुमार जिला प्रवक्ता, कृष्ण मुरारी सहसंयोजक, राकेश कुमार श्रीवास्तव सहसंयोजक,राहुल राव एवं संतोष कुमार सहसंयोजक इस बार दिवंगत आत्मा के नॉमिनी के खाते में सीधे सहयोग प्रति नॉमिनी को कम से कम 100- 100 रुपए देकर काफी बधाई का काम किया है, नवम्बर माह तक बस्ती जनपद के सभी ब्लाकों में से कुल 993 शिक्षकों ने TSCT में रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें से 611 शिक्षकों ने सहयोग राशि भेजकर अपनी आईडी पर रसीद अपलोड की है जिसका ब्लाकवार रजिस्ट्रेशन और सहयोग की जानकारी राकेश जी ने दी है जो निम्न है 👇
बस्ती जनपद मे ब्लॉकवार रजिस्टर्ड
TSCT सदस्य की संख्या
1- गौर ------- 137
2- हर्रैया ------ 125
3- रामनगर ----- 96
4- बहादुरपुर ---- 84
5- परसरामपुर --- 81
6- दुबौलिया ------- 75
7- कप्तानगंज ----- 68
8- सल्टौवा --------- 66
9- कुदरहा ------- 58
10- रुधौली ------- 57
11- बनकटी ------ 55
12- बस्ती सदर -- 31
13- विक्रमजोत -- 29
14- साॅऊघाट -- 24
15- टाउन एरिया-- 07
कुल योग_ 993
इस तरह से बस्ती में ब्लॉक के अनुसार सहयोग अभी तक-----
1- गौर -------101
2- हर्रैया ------ 85
3- बहादुरपुर------ 69
4- कप्तानगंज------ 53
5- दुबौलिया----- 49
6- परसरामपुर---------- 43
7- कुदरहा ---------- 34
8- बनकटी ------------ 34
9- रुधौली ------------ 35
10- सल्टौवा ----------- 29
11- रामनगर ---------- 30
12- साॅऊघाट--------- 17
13- बस्ती सदर --------- 13
14- विक्रमजोत -------- 12
15- टाउन एरिया ------ 07
कुल सहयोग------611
इसी तरह सभी ब्लाक टीम के माध्यम से सहयोग कर्ताओं और दानदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें रूधौली ब्लाक की कार्यकारिणी के सहयोग से भी ब्लाक में सहयोगकर्ता दानदाताओं की संख्या बढ़ी हैं ब्लाक कार्यकारिणी की टीम लगातार लोगों को जोड़ने के प्रयास में अग्रसर है जिसमें श्री सन्तोष कुमार पाण्डेय ब्लाक संयोजक,संघ प्रिय राव(राव साहब) ब्लाक प्रवक्ता, विजय लक्ष्मी पाण्डेय (ARP) ब्लाक सह संयोजक, पवन कुमार,कमलेशकुमार चौधरी,रुद्र प्रताप सिंह,अभिषेक पाण्डेय, एवं जया सिंह सह संयोजक के रूप में प्रयास करते हुए पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
इस तरह से 10 दिन में 3 परिवार के खातों में 26.72 लाख प्रत्येक परिवार के खाते में सहयोग किया गया। धन्यवाद tsct संस्थापक आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद आर्य जी को कोटि कोटि नमन