लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर करें कार्रवाई

निर्वाचक नामावली में लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। बड़ी संख्या मतदेय स्थलों में दावा और आपत्ति एकत्र नहीं होने पर एसडीएम को बीएलओ के माध्यम से तेजी लाने और सूची अपडेट कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।




काम नहीं करने वाले बीएलओ की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।




जिलाधिकारी ने गुरुवार देर शाम निर्वाचन आयोग की वीडियो काफ्रेंसिंग के बाद यहां की आठ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की





इसमें बड़ी संख्या में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की ओर से पुनरीक्षण के दौरान एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु के अनुसार दावा प्राप्त नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की।



आपत्तियां लेने में भी लापरवाही बरतने पर असंतोष जताया। उन्होंने सभी एसडीएम को स्पष्ट किया कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में लापरवाही माफ नहीं होगी बीएलओ के माध्यम से पर पर सही-सही पुनरीक्षण कराया जाए।




दावा और आपत्तियां ली जाए। कहा कि काम नहीं करने वाले बीएलओ को चिह्नित करें। रिपोर्ट संबंधित विभागाध्यक्ष सहित निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त कराई जाए।