हरदोई। शहर के एक सेवानिवृत्त प्राचार्य के साथ घुटने के इलाज के नाम पर 55 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
मोहल्ला परिजात भवन लपेटा रोड निवासी नरेश चंद्र शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्य है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 29 अक्तूबर को पतंजलि योगा ग्राम कंपनी से घुटने के इलाज के लिए - फोन से संपर्क किया।
मोबाइल पर बात होने के बाद भी (फर्म के कर्मचारी ने आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगी समय बुक कराने
के लिए पतंजलि योगा ग्राम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक्सिस बैंक के खाते में 35 हजार रुपये जमा करा लिए इसके बाद कर्मचारी ने कोटा फुल बता दिया और 17 हजार रुपये और जमा कराने की बात कही।
इस पर उन्होंने 17 हजार रुपये और जमा कर दिए। कर्मचारी ने पीड़ित को बताया कि उनका कोटे राज ऋषि में 52.500 रुपये में बुक करा दिया है। विगत 14 नवंबर को पीड़ित जब हरिद्वार पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि उसके नाम से कोई भी बुकिंग नहीं हुई है।
कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि भोखाधड़ी कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले कि जांच की जा रही है।