08 December 2022

यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की होगी रेंडम चेकिंग: सचिव




यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं पर बार कोड और मोनोग्राम लगाए जाने से बोर्ड की परीक्षा तो शुचिता पूर्ण होगी ही, नकल माफिया पर भी अंकुश लग सकेगा। इससे उत्तरपुस्तिकाओं की अदला- बदली का खेल खत्म हो जाएगा। बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की • रेंडम चेकिंग भी बार कोड के माध्यम से की जाएगी। नकल पर पूरी सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।