साइबर ठगों ने प्रधानाचार्य के खाते से निकाले 95 हजार

 23 December Primary ka master news
 हसनपुर । किसान इंटर कॉलेज ताहरपुर के प्रधानाचार्य के खाते से साइबर ठगों ने दो बार में 95 हजार की रकम पार कर दी। मोबाइल में बिजली बिल संशोधित कराने से संबंधित एप डाउनलोड कराने के बाद खाते से रकम निकाली गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। 






हसनपुर कस्बा निवासी धर्मप्रकाश अग्रवाल किसान इंटर कॉलेज ताहपुर में प्रधानचार्य हैं। उन्होंने बताया कि कई दिन से मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट कराने से संबंधित संदेश आ रहा था। 29 नवंबर की सुबह को उसमें लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल करके मामले की जानकारी जुटाई तो जालसाजों ने बिजली बिल में संशोधन कराना जरूरी बताया। प्ले स्टोर से बिजली बिल अपडेट नाम की एप्लीकेशन मोबाइल में स्टोर कराई। जिसमें डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी मांगी गई थी। कुछ समय बाद ही खाते से दो बार में 95 हजार रुपये की रकम काटे जाने का संदेश प्राप्त हुआ। जिसे देखकर होश उड़ गए।