अनुदेशकों ने की बकाया मानदेय देने की मांग


 मिर्जापुर पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला और बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की। अनुदेशकों ने उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया।








आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत उनका कहना था कि वर्ष 2021-22 में रानी लक्ष्मीबाई बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन उसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है। इसके चलते उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



इस दौरान सर्वेश कुमार सिंह, नागेश्वर प्रताप सिंह, अमित सिंह, आनंद सिंह, दिलीप, अमित मिश्र, बृजवाला सिंह, संध्या सिंह आदि मौजूद रहे।