जबर्दस्ती न की जाए एनपीएस कटौती, सौंपा ज्ञापन

 23 December Primary ka master news
बरेली। अटेवा पेंशन बचाओ मंद के सदस्यों ने मंगलवार को एनपीएस कटौती के विरोध में बीएसए को ज्ञापन सौंपा।






ज्ञापन में कहा गया है कि एनपीएस शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है, इसमें लाभ निश्चित नहीं है जमा की गई राशि के डूबने का जोखिम ज्यादा है। ऐसे में शिक्षक इस व्यवस्था का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। सदस्यों ने कहा, मो शिक्षक एनपीएस कटौती नहीं कराना चाहते हैं, उनके वेतन से जबर्दस्ती कटौती न की जाए। जिन शिक्षकों के वेतन से एनपीएस की राशि काटी जा रही है, उन्हें हर साल लेखा पर्ची जारी की जाए।