बागपत : फजलपुर सुंदरनगर के कॉम्पोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक का भतीजे की शादी समारोह में डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वह अपने भतीजे की शादी में एक पंजाबी सांग पर डांस कर रहे हैं उनके डांस इतना लोकप्रिय बन गया कि लोग उनके फेन हो गए।
धनोरा सिल्वरनगर निवासी शिक्षक अजय शर्मा फजलपुर के कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है 28 नवंबर को उनके भतीजे उमंग पुत्र अनुज की शादी थी, बरात शामली गई थी। वहां लगे डीजे साउंड पर परिवार के लोगों व दोस्तों ने उनसे डांस करने को कहा।
इस पर अजय ने पंजाबी सांग यार मेरा तितलियां वर्गा पर ऐसा डांस किया कि लोग उन्हें देखते रह गए उनके डांस को हर किसी न सराहा और उन्हें बधाई दी।
अजय के डांस करने की बनाई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद कर रहे हैं।