बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

 20 December शिक्षा विभाग
 फतेहपुर सीकरी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी नगर क्षेत्र एंव कुछ ग्रामीण परिषदीय विद्यालयों का बुधवार औचक निरीक्षण किया। ज्यादातर विद्यालयों में व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं मिली छात्र संख्या भी औसत से कम मिली।






बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी सुबह पंडित रामजीलाल शर्मा कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां व्यवस्थाएं ठीक मिली। इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय कांठवार पहुंचे जहाँ 9:50 बजे तक कोई भी शिक्षक नहीं मिला। वहीं, प्राथमिक विद्यालय कटरा शिवदास में छात्र संख्या कम एवं एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिली। प्राथमिक विद्यालय नगला मालियान के निरीक्षण में छात्र संख्या कम एवं निपुण टेस्ट की तैयारियां अधूरी मिलीं। बीएसए ने तेहरा, जीताना, जहानपुर के प्राथमिक विद्यालयों का भी निरीक्षण किया