सुल्तानपुर डीएम रवीश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को लंभुआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दूल्हापुर का जायजा लिया। बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति जाने के साथ उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण किया। एमडीएम में मेन्यू के मुताबिक कढ़ी- चावल के बजाय दाल-चावल बना था।
डीएम ने दाल-चावल को चखकर देखा और मेन्यू के मुताबिक मिड-डे मील बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद दुबौली में कमल सरोवर के पास समूह की महिलाओं की ओर से संचालित फूड प्लाजा का जायजा लिया। पता चला कि प्लाजा में रोज करीब सौ से अधिक लोग नाश्ता करने आ रहे हैं।
समूह को व्यवसाय और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है। खुनशेखपुर के गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान ठंड को देखते हुए पशुओं के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया।