प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से पांच विभागों में 15 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए दो फरवरी से आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। आवेदन करने वाले दो मार्च तक फीस जमा कर सकेंगे। उसके बाद छह मार्च तक आवेदन सबमिट किया जा सकेगा।
यूपीपीएससी के सचिव आलोक कुमार के मुताबिक पांचों विभागों में रिक्त पदों की योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। इसका विस्तृत विवरण दो फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, उसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेजों में प्राचार्य के चार और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में प्राचार्य के छह पदों पर भर्ती होगी। मद्य निषेध विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के दो, आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी के दो और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता के एक पद पर भर्ती होगी।