न रिक्तियों का पता न ही वरिष्ठता सूची का ...पदोन्नति की उम्मीद लगाए परिषदीय शिक्षकों में मायूसी


सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति पर अधिकारियों की बेरुखी भारी पड़ रही है। हालात यह है कि बार-बार निर्देश के बावजूद न तो वरिष्ठता सूची तैयार हो पा रही है और न ही पदोन्नति के लिए रिक्ति पदों की वास्तविक स्थिति पता लग पा रही है।




प्रदेश सरकार ने अहं शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पदोन्नति करने का आदेश दिया था। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षक 10 साल की सेवा अवधि पार कर प्रमोशन के लिए अर्ह हो गए हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है। शासन के बार-बार निर्देश के बाद भी जिले में न तो वरिष्ठता सूची बन पाई है और नही रिक्तियों का पता लग सका है।



शिक्षक एक दूसरे से रिक्त पदों की स्थिति और वरिष्ठता सूची के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पड़ोस के कई जनपदों में वरिष्ठता सूची बनाने का काम पूरा हो चुका है। यही नहीं रिक्त सीटों की भी संख्यावार स्थिति भी शासन को भेजी जा चुकी है।