नशे में धुत एक टीचर देशभक्ति के गीत पर कुत्ते संग किया डांस, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़, बलरामपुर जिले के ओरंगा गांव से एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है, जिसमें नशे में धुत एक टीचर देशभक्ति के गीत पर डांस करता दिखा. कई लोग उसका तमाशा देखते रहे. उन्होंने उसे ऐसे करने से रोका भी. लेकिन वह कहां मानने वाला था. वह नाचता ही रहा।
बलरामपुर जिले से नशे में धुत एक टीचर का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसमें टीचर देशभक्ति के गीत पर डांस कर रहा है, वो भी नशे की हालत में. मामला रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम ओरंगा का है. बताया जा रहा है कि वीडियो 26 दिसंबर का है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, इस टीचर का नाम अजय साहू है. जो कि ओरंगा के स्कूल में टीचर है. 26 दिसंबर को यहां ध्वारोहण का प्रोग्राम रखा गया था. ध्वजारोहरण के बाद यहां स्कूल में देशभक्ति की गीत चलाए गए. तो वहीं, नशे में धुत अजय वहीं पर खड़े होकर नाचने लगा. बीच में एक कुत्ते के साथ भी वह नाचता दिखा।