प्रवेश पत्र पर केंद्रों का नाम गलत, बदले गए


प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम गलत छाप दिया गया। जिले के करीब आधा दर्जन स्कूलों में भेजे गए प्रवेश पत्रों पर परीक्षा केंद्र का नाम गलत छपा होने से खलबली मच गई।


सोरांव के मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 298 और इंटर में 480 छात्रों को परीक्षा देनी है। स्कूल का सेंटर आदर्श ग्राम इंटर कॉलेज, चकश्याम को बनाया गया है, लेकिन बोर्ड की तरफ से भेजे गए प्रवेशपत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम श्रीराम प्रसाद इंटर कॉलेज, किराव छप गया था। जिसे गुरुवार को ही बदल दिया गया। इसी प्रकार जिले के करीब आधा दर्जन स्कूलों में भेजे गए प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्र का नाम गलत छपने का पता चला है। डीआईओएस पीएन सिंह ने प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम गलत होने का कारण बदले जाने की पुष्टि की है।