परिषदीय स्कूल में छात्रों ने चलाया फावड़ा, जांच शुरू

कानपुर

कल्याणपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नसेनिया में इन दिनों कक्ष का निर्माण चल रहा है। यहां स्कूल परिसर में छात्रों का फावड़ा चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया गया है।



वायरल वीडियो में स्कूल की चहारदीवारी के आसपास छात्र यूनीफॉर्म में फावड़े से गड्ढा खोद रहे हैं। वहीं पास में ही मौरंग भी पड़ी दिख रही है। इस दौरान शिक्षिकाएं भी खड़ी दिख रही हैं। तीन से चार दिन पुराने बताए जा रहे इस वीडियो में छह छात्र दिख रहे हैं। इनमें से दो छात्र फावड़ा चला रहे हैं, जबकि बाकी छात्र कुछ और काम कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका नूतन नैथानी का कहना है कि वह चार दिनों से मेडिकल लीव पर हैं और प्रभार शिक्षिका अर्चना यादव के पास है। वहीं बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों से फावड़ा चलवाना गलत है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।