शिकायत लेकर विद्यालय गई महिला को शिक्षिका ने जड़ा थप्पड़, हेड मास्टर भी ने धमकाया

कुंडा, : प्राथमिक विद्यालय में बेटे की पढ़ाई को लेकर शिकायत करने गई पुराना कुंडा निवासी नीलम सरोज को महिला शिक्षिका ने थप्पड़ जड़ते हुए दोबारा स्कूल में न आने की धमकी दी। नीलम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


नीलम का बेटा नैतिक प्रेमनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता है। उसे होमवर्क विद्यालय से नहीं दिया जाता था। इसे लेकर चिंतित नीलम ने गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर कहा कि यहां पर कुछ पढ़ाई नहीं हो रही है, बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है।

आरोप है कि इस पर एक शिक्षिका ने नीलम को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी और एक थप्पड़ जड़ दिया। जब वह हेडमास्टर के पास गई तो उन्होंने भी गाली गलौज करते हुए विद्यालय से भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

कुंडा कोतवाल का कहना है कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।