बोर्ड एग्जाम में नकल कराने वालों की संपत्ति होगी कुर्क


लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के साथ ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ भी काफी सतर्क है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सख्त उपाय किए जा रहे हैं। इनमें नकल कराने के आरोप में पकड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी कुर्क कराई जाएगी। एसटीएफ इसे लेकर सतर्क हो गई है। नकल माफिया को सूचीबद्ध कर उन पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गई है।



प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा वैपक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक में एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश भी मौजूद रहे। इसमें तय किया गया कि पूर्व अनुभव व वर्तमान में मिल रहे इनपुट के आधार पर ऐसे लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी जो नकल कराने में संलिप्त होते हैं। गड़बड़ी न हो इसके लिए
पहले ही इन पर शिकंजा कस जाएगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अभी से परीक्षा केंद्रों की निगरानी शुरू कर देंगे।