परिषदीय विद्यालयों में 13 मार्च से विशेष निरीक्षण




लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आगामी 13 से 31 मार्च तक सभी जिलों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों को लगाया जाएगा।

अभियान में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति,नवीन शैक्षिक सत्र के लिए पाठ्य-पुस्तकों की आपूर्ति की स्थिति, मध्याह्न भोजन योजना में शामिल शासकीय विद्यालयों के साथ-साथ आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी ली जाएगी।