योगी कैबिनेट के बाद प्रेस ब्रीफिंग, कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें

योगी कैबिनेट के बाद प्रेस ब्रीफिंग


➡️कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

➡️NCERT के स्लेबस को लागू करने का प्रस्ताव मंजूर

➡️यूपी में खेल विकास प्राधिकरण की स्थापना होगी

➡️परिवहन विभाग में स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी.

➡️अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 4 लेन होगा

➡️पर्यटन नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली

.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शुक्रवार को प्रदेश के लिए खेल नीति को मंजूरी दे दी गई। बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।


- बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि चार निजी विश्विद्यालय को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी दी गई है। इसमें टीएस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ भी शामिल है। वरुण अर्जुन विश्विद्यालय शाहजहांपुर, फारुख हुसैन विश्विद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्विद्यालय बिजनौर के लिए भी आशय पत्र जारी किया गया है।


- बैठक में स्क्रैप वाहन को निष्प्रयोज करने पर दी जाने वाली छूट पर भी मंजूरी दी गई है।

- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में दो किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण की मंजूरी मिली है। 65 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

- पुलिस कमिश्नर प्रणाली में गुंडा एक्ट में एडीएम, जॉइंट सीपी और एडिशनल सीपी को भी कार्रवाई का अधिकार दिया गया है।