69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन


लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती की चयन सूची में शामिल सैकड़ों अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को दोबारा से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर लखनऊ में सोमवार को प्रदर्शन किया। मंत्री से मिलने की जिद पर अड़े अभ्यर्थियों के नारेबाजी शुरू करते ही पुलिस हरकत में आयी। अभ्यर्थियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। करीब साढ़े तीन घंटे बाद मंत्री ने अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय दल को वार्ता के बुलाया। मंत्री ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्थनाथ से बात कर हल निकालेंगे। मंत्री द्वारा 20 दिन का समय मांगे जाने पर अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया।


सोमवार सुबह करीब 10 बजे 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग कर रहे करीब दो हजार अभ्यर्थी मंत्री आवास के बाहर जुट गए। अभ्यर्थियों में भारी संख्या में महिलाएं भी थीं। नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने धरने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों को उग्र होता देख दोपहर डेढ़ बजे मंत्री ने पांच अभ्यर्थी अमरेन्द्र पटेल, राजबहादुर यादव, रमा देवी और अन्नू पटेल को बुलाकार वार्ता की।