28 March 2023

योगी कैबिनेट की बैठक कल, अहम फैसले होंगे



लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले यूपी सरकार ने राज्य सम्पत्ति विभाग के गेस्टहाउस ‘गोमती’ के जीर्णोद्धार व सौंदयीकरण का निर्णय लिया है।



इसमें साज सज्जा व उच्च विशिष्ट वाले कार्य कराने के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सकुर्लेशन मंजूर किया गया। इसी तरह नागरिक उड्ड्यन विभाग के तहत हवाई पट्टी के लिए जमीन दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 इसी 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। इसलिए इन प्रस्तावों के जरिए पैसा खर्च करने की अनुमति ली गई है।