20 March 2023

परिषदीय शिक्षकों को प्रमोशन में काम आने वाले आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट, क्लिक कर जाने


परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के लिए प्रमोशन में काम आने वाले आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट, क्लिक कर जाने


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन संचालित प्राइमरी विद्यालयों में प्रमोशन का कार्य गतिमान है| यदि आप भी इस प्रक्रिया में है तो ध्यान में रखें ये जरुरी कार्य-

1. वरिष्ठता सूची में सिर्फ अपनी ही नहीं अन्य लोगों की वरिष्ठता का अध्ययन कर लें। कई बार बाबुओं की गलती से जोइनिंग डेट में महीना व दिन एक दूसरे की जगह लिख जाते है। जिससे आपको सूची में वरिष्ठता की हानि हो सकती है।


2. अगर आप किसी गलती को वरिष्ठता सूची में पकड़ते है तो लिखित में सूचित करें.


3. अपनी मूल नियुक्ति के समय की कार्यभार ग्रहण आख्या को निकाल कर रख लें, इसकी आपको आवश्यकता पड़ेगी.


4. आप यदि अन्य जिले से ट्रान्सफर ले कर आए है, तो नए आए जिले में कार्यभार की आख्या रिपोर्ट रख लें।

5. सब्जेक्ट मैपिंग हेतु अपनी स्नातक की मार्कशीट रख ले | जिससे आपके विज्ञान, गणित, भाषा व सामाजिक विज्ञान अध्यापक पर प्रमोशन निर्धारण में आसानी होगी |