प्राइमरी व जूनियर स्कूलों की परीक्षा आज से, प्रश्न पत्र नहीं पहुंचे


लखनऊ। प्राइमरी व जूनियर स्कूलों की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं लेकिन अभी तक स्कूलों को प्रश्न पत्र नहीं मिले हैं। उत्तर पुस्तिकाओं व परीक्षा उपयोगी अन्य सामग्री का बजट भी किसी स्कूल को नहीं मिला है।



 शिक्षकों ने खुद से यह सामग्री खरीदी है। लखनऊ में 1618 परिषदीय स्कूलों में एक लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। वहीं बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र बीआरसी पर रविवार की शाम को पहुंच गए हैं। सुबह आठ बजे तक इन्हें स्कूलों में पहुंचा दिया जाएगा।