गुरुजी, पास कर दीजिए, नहीं तो मेरी शादी नहीं होगी, कॉपियों में मिल रहे मार्मिक और दिलचस्प संदेश


 

यूपी बोर्ड परीक्षा की काॅपियों के मूल्यांकन के साथ ही नई-नई दिलचस्प कहानियां भी सामने आने लगीं। पहले दिन मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों में भी कापियों को जांचने के लिए कुछ खास नहीं मिला, लेकिन रविवार को मूल्यांकन केंद्र पर कापियों में कहानियां और गुरु जी के नाम के संदेश मिलने लगे।





कोई शादी की दुहाई देकर पास करने की मिन्नत कर रहा है, तो कोई फेल होने पर पढ़ाई छोड़ने की बात कर रहा है।



शहर में यूपी बोर्ड परीक्षा की काॅपियों के मूल्यांकन के लिए दस केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पांच केंद्र पर हाईस्कूल और पांच केंद्र पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। ऐसे में एक केंद्र पर इंटरमीडिएट में सामान्य हिंदी की उत्तर पुस्तिका में एक संदेश मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक को लिखा मिला। काॅपी में लिखा गया था कि गुरु जी, इस बार पास कर दीजिए, पिछले साल फेल हो चुके हैं।



रविवार को 135806 उत्तरपुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन



पास नहीं हुए तो शादी नहीं होगी। ऐसे में कई अन्य केंद्रों पर शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान संदेश मिलने लगे हैं। वहीं दूसरे दिन मूल्यांकन कार्य रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। जिले में रविवार को कुल 135806 काॅपियों का मूल्यांकन हुआ। इसमें हाईस्कूल में 82602 और इंटरमीडिएट में 53204 काॅपियां शामिल हैं।




मूल्यांकन केंद्र के हिसाब से देखे तो राजकीय इंटर कॉलेज में 4244, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 23753, केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज 9620, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज 11924, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज 22300, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कॉलेज 10761, अग्रसेन इंटर कॉलेज 9852, सीएवी इंटर कॉलेज 13747, केपी इंटर कॉलेज 10140 और क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज में 8625 काॅपियों का अब तक मूल्यांकन हो चुका है।