प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयुष विभाग में रीडर अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद के एक पद, रीडर क्रिया शरीर के तीन, रीडर शल्य तंत्र के एक, रीडर रसशास्त्रत्त् एवं भैषज्य कल्पना के चार, रीडर द्रव्य गुण के दो के साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य एलोपैथी के तीन पदों पर 15 अप्रैल तक शुल्क जमा होंगे। आवेदन 17 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।