महिला अफसर पर जबरन रंग डालने पर बाबू निलंबित

 

लखनऊ। रोडवेज के एक बाबू ने होली पर नशे की हालत में महिला अधिकारी व महिला परिचालक पर जबरन रंग डाल दिया। सीसीटीवी फुटेज में मामला सामने आने पर महिला अधिकारी की शिकायत की पुष्टि हुई तो क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया। बुकिंग क्लर्क मनीष कुमार दीक्षित चारबाग डिपो में तैनात था। इससे पहले भी मनीष की कई गंभीर शिकायतें चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मिली थीं, जिसकी जांच भी चल रही है