शून्य अंक पाने वालों की भी कापी दोबारा जंचेंगी


प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 देने वाले जिन छात्र-छात्राओं को शून्य अंक मिलेंगे उनकी कॉपियां दोबारा जांची जाएंगी। बोर्ड ने पहली बार यह निर्णय लिया है ताकि अगर गलती से परीक्षक किसी छात्र को शून्य अंक दे दे या नंबर देना भूल जाए तो मूल्यांकन के दौरान ही इस गड़बड़ी को पकड़ा जा सके।

सभी उप प्रधान परीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि पिछले सालों की तरह 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की भी दोबारा जांच करेंगे।

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि सावधानी से कॉपियों का मूल्यांकन करें ताकि रिजल्ट प्रभावित न हो।