परिषदीय शिक्षकों में शिक्षामित्रों की रोकी गई वेतन वृद्धि एवं मानदेय को करें बहाल


 

रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अनुपस्थित परिषदीय शिक्षक व शिक्षामित्रों की रोकी गई वेतन वृद्धि एवं मानदेय को बहाल करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।






गुरुवार को शिक्षक संघ पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कई शिक्षक एवं शिक्षा मित्र किन्ही कारणों से ड्यूटी नहीं कर पाए थे। उनके खिलाफ वेतन वृद्धि एवं मानदेय रोकने जैसी कार्यवाही एक लंबे अंतराल के बाद की गई। उसके बाद से दो उप चुनाव कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सकुशल संपन्न हो चुके हैं। लगातार शिक्षक व शिक्षामित्र वेतन व मानदेय बहाली कराए जाने हेतु प्रयासरत हैं। वर्तमान में परिषदीय शिक्षकों की विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया गतिमान है।



ऐसे शिक्षकों की पदोन्नति प्रभावित होने की पूर्ण आशंका है। न्याय हित में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वेतन वृद्धि एवं मानदेय बहाल किया जाना अति आवश्यक है। ताकि, पदोन्नति प्रभावित न हो। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षक एवं शिक्षामित्रों की रोकी गई वेतन वृद्धि एवं मानदेय बहाल किए जाने की संस्तुति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री चरन सिंह, पीयूष सक्सेना, तरूण पाण्डेय, महेंद्र कुमार ब्लॉक आदि थे।