स्कूल में मिली अनियमितता तो बीईओ होंगे जिम्मेदार

 

लखीमपुर खीरी। बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।



बीएसए ने सभी बीईओ को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी विद्यालय में शिक्षण के संबंध में अनियमितता पाई गई या व्यवस्थाएं शिथिल पाई जाती हैं तो स्टाफ के साथ ही बीईओ पर भी कार्रवाई की जाएगी। माह फरवरी का शिक्षक संकुल मीटिंग डीसीएफ न भरने वाले शिक्षक संकुलों को स्पष्टीकरण देते हुए एक प्रति जनपद पर भेजेंगे।

सभी बीईओ द्वारा एक माह में जनपद के 600 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है, फिर भी जनपद में शिक्षण गुणवत्ता का न बढ़ पाना निराशाजनक है। आगामी एक माह में लगभग 2100 विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन किया जाएगा।