UP : सिपाही के 2500 पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती जल्द

लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही के 2500 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती जल्द शुरू कर देगा। इसमें दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे। वर्तमान में बोर्ड सिपाही के 534 पदों पर खिलाड़ियों की सीधी भर्ती कर रहा है। इसका नतीजा अगले 15 दिन में आने की उम्मीद है। 





बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में चल रही भर्ती का परीक्षाफल जारी होने के बाद अप्रैल में 2500 पदों पर भर्ती की कवायद शुरू की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को उम्मीद है कि खिलाड़ियों की भर्ती से भविष्य में देश-दुनिया की तमाम प्रतियोगिताओं में यूपी को ज्यादा मेडल मिल सकेंगे। विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक सौ से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन सिपाही के पद पर किया जा चुका है।