बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन के बहिष्कार की चेतावनी



लखनऊ। माध्यमिक शिक्षकों ने समस्याओं के समाधान न होने पर बोर्ड परीक्षाओं के 18 मार्च से शुरू हो रहे मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न घटकों की बैठक स्थानीय होटल में प्रांतीय संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में तय किया गया कि शिक्षकों के हित के लिए सभी संगठन मिलकर संघर्ष करेंगे। इसके लिए एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि समन्वय समिति के संयोजक राज बहादुर सिंह चंदेल होंगे। समिति में सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री या उनकी ओर से नामित दो सदस्य होंगे।

बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कर पूरा वेतन देने, वित्तविहीन को मानदेय व सेवा नियमावली बनाने, चिकित्सा भत्ता दिलाने, बकाया एरियर दिलाने, ऑनलाइन स्थानांतरण करने, बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक सीबीएसई के बराबर किए जाने पर चर्चा की गई।