जेब पर असर : छह साल में 15 हजार बढ़ गई कक्षा एक की फीस


प्रयागराज,। नए सत्र 2023-24 की शुरुआत होने के साथ ही अभिभावकों की जेब ढीली होने लगी है। शहर के नामी-गिरामी स्कूलों ने नए सत्र में सभी कक्षाओं की फीस बढ़ा दी है। कॉपी-किताबों के बढ़े दाम से पहले से परेशान अभिभावक फीसवृद्धि को लेकर परेशान हैं। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर ने कक्षा एक से आठ तक की फीस में सालाना 6360 रुपये की वृद्धि की है। पिछले साल सालाना फीस 54,560 रुपये थी जो इस साल 60,920 रुपये हो गई है। वहीं 2018-19 सत्र में कक्षा एक से आठ तक की सालाना फीस 45,600 थी। यानि छह साल में 15320 रुपये फीस बढ़ी है।



इस प्रकार हर महीने 530 रुपये की वृद्धि हुई है। कक्षा 9 व 10 की फीस पिछले साल 57,420 थी जो इस साल बढ़कर 64,120 रुपये हो गई है। यानि सालाना 6700 रुपये की वृद्धि हुई है। कक्षा 11 व 12 में कम्प्यूटर के साथ पीसीबी (फिजिक्स-केमेस्ट्री-बायो) या पीसीएम (फिजिक्स-केमेस्ट्री-मैथ्स) लेने वाले बच्चों की सालाना फीस 71360 रुपये है जो पिछले साल 63,900 थी। इसमें 7460 रुपये की वृद्धि हुई है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण स्कूल प्रबंधन ने 2020-21 सत्र में एक रुपये की भी फीसवृद्धि नहीं की थी।

सेंट जोसेफ कॉलेज में 2020-21 सत्र में शारीरिक शिक्षा लेने वाले 10वीं के छात्र की तिमाही फीस 10,269 थी जो इस साल बढ़कर 13,893 हो गई है। यानि तीन साल में तिमाही फीस में 3624 रुपये की हुई है। इसी प्रकार कक्षा छह से आठ तक 2020-21 सत्र में तिमाही फीस 10,008 थी जो इस साल 13,576 हो गई है

छह साल में 15 हजार बढ़ गई कक्षा एक की फीस
छह साल में 15 हजार बढ़ गई कक्षा एक की फीस
● शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों ने सभी कक्षाओं में बढ़ाई फीस● कॉपी-किताब के बढ़े दाम से पहले से परेशान हैं अभिभावक
यूपी बोर्ड के निजी स्कूलों ने भी बढ़ाया शुल्क

यूपी बोर्ड के निजी स्कूलों ने भी नए सत्र में फीस बढ़ाई है। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस ने अंग्रेजी माध्यम की सभी कक्षाओं में 200 रुपये प्रतिमाह फीस बढ़ा दी है। यह फीसवृद्धि तीन साल बाद की गई है। अंग्रेजी मीडियम में कक्षा 6 से 8 तक की फीस 1700, 9 व 10 में 1900 और 11 व 12 में 1900 है। पिछले साल प्रत्येक कक्षा की फीस 200 रुपये कम थी।