सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक साथी ध्यान दें जिला स्तरीय बैठक और आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में निम्न कार्यों को प्रमुखता से करना है:



सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक साथी ध्यान दें जिला स्तरीय बैठक और आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में निम्न कार्यों को प्रमुखता से करना है:

1:- विद्यालय में कुल नामांकन के सापेक्ष 70% से अधिक उपस्थिति हो ऐसा प्रयास करें तथा फर्जी नामांकन को हटाएं।

2:- सभी अध्यापक साथी अपनी - अपनी कक्षा के बच्चों का निपुण एप्प पर असेसमेन्ट अवश्य करें । 
एसेसमेंट गत वर्ष जिस कक्षा में बच्चे थे उसी आधार पर करना है

3. 20 मई तक पुनरावृति और उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से गत वर्ष में अध्ययन कर रहे कक्षाओं के निपु़ण लक्ष्य प्राप्त करने का संपूर्ण प्रयास किया जाए।

4 :- विद्यालय में प्राप्त निपुण तालिका को दफ्ती पर चिपकाकर ही कक्षा कक्ष में टांगे जिससे अपडेट करने में आसानी रहेगी और सीलन आदि से सुरक्षित भी रहेंगी।

5:- स्कूल रेडिनेश प्रोग्राम को प्रतिदिन सफलतापूर्वक संचालन कराया जाए और कुछ फोटो व वीडियो अपने सुरक्षित रख लें ।


6 :- अपने - अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिये पूरे मनोयोग से सामुहिक प्रयास करें ।

7:- सभी साथी अपनी -२ शिक्षक डायरी अपडेट रखें ।

         किसी प्रकार का संशय है समस्या होने पर ARP टीम से संपर्क करें।