स्कूलों की जियो लोकेशन को सही करने का आखिरी मौका आज



प्रयागराज। यूपी बोर्ड से संचालित स्कूलों के जियो लोकेशन में खराबी के कारण परीक्षा केंद्र बनाने में हर साल गड़बड़ी होती है। परीक्षा केंद्र कई किलोमीटर दूर बनाए जाते हैं। जो मानक के अनुरूप नहीं होता।



इस कारण बोर्ड ने सभी स्कूलों को अपनी जियो लोकेशन में सुधार के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 12 अप्रैल तक मौका दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक जियो लोकेशन परीक्षण में कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई हैं।

राजकीय, सवित्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वह 12 अप्रैल तक इसमें सुधार कर लें। स्कूलों की जियो लोकेशन को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।