बच्चों से चुनावी नारेबाजी में प्रधानाध्यापक मिले निर्दोष



प्रतापगढ़। बच्चों से संभावित उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी नारेबाजी कराने के आरोप की की जांच में हेडमास्टर निर्दोष मिले है। नवसृजित नगर पंचायत मानधाता के लाखापुर में बच्चों से सम्भावित प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कराई जा रही थी। सोमवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ।


वार्ड नंबर-5 से सभासद पद के संभावित उम्मीदवार के बेटे संजय विश्वकर्मा ने प्राथमिक विद्यालय लाखापुर में बच्चों को स्टेशनरी बांटी, इसके बाद नारेबाजी कराई गई जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संजय को हिरासत में लिया था।






बीएसए भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर मंगलवार को बीईओ शिव बहादुर मौर्य वायरल वीडियो की जांच करने पहुंचे। ग्रामीणों ने हेडमास्टर को निर्दोष बताते हुए चुनावी नारेबाजी को विद्यालय परिसर के बाहर और विद्यालय बंद होने के बाद का बताया। बीइओ ने इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेजी है।