19 सूत्री मांगों को लेकर पेंशनर्स ने उठाई आवाज


19 सूत्री मांगों को लेकर पेंशनर्स ने उठाई आवाजप्रयागराज, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के बैनर तले सोमवार को राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन किया।

मांगों को लेकर काफी देर तक नारेबाजी की और इससे संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने की। प्रमुख मांगों में 18 महीने का लंबित डीआर एरियर, चिकित्सा परिचर्या में शिक्षकों, निकाय तथा निगम के पेंशनर्स को शामिल किए जाने, रेलवे की पुरानी सुविधाओं को लागू किए जाने आदि शामिल रहीं। सभा को पीसीएस रिटायर्ड आफिसर्स संघ से टीएन द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, पीसीएस रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन से एएन सिंह, बीएन त्रिपाठी, पुलिस कल्याण संघ से ओपी दूबे आदि ने संबोधित किया।