शिक्षक / शिक्षिकाओं को एक ही पद पर कार्य करते हुये 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के उपरान्त उनके चयन वेतनमान का लाभ देने के सम्बन्ध में


आप अवगत हैं कि, शिक्षक / शिक्षिकाओं को एक ही पद पर कार्य करते हुये 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के उपरान्त उनके चयन वेतनमान का लाभ दिया जाता है। संज्ञान में आया है कि जनपद के कई शिक्षक / शिक्षिकाओं को एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली गई है, परन्तु उनको चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं गया है।


अतः उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है, कि जनपद के ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जिन्होने एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली गई है, उनके चयन वेतनमान का नियमानुसार प्रस्ताव कर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि चयन वेतनमान स्वीकृति हेतु नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके।