सरकारी स्कूल के शिक्षक सरकारी काम निपटाने में व्यस्त, छात्र खेल में रहते हैं मस्त, सरकारी विद्यालयों में चौपट है शिक्षा व्यवस्था, बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़


 बीसलपुर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के सुधार को लेकर सरकार लाख प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षकों की लापरवाही से परिषदीय विद्यालयों के दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही। 


बीसलपुर शहर में स्थित परिषदीय विद्यालयों की दैनिक आज ने जब जमीनी हकीकत जानी तो परिणाम काफी चौ


कानेवाले निकले। दैनिक आज के संवाददाता शरद दुबे सर्वप्रथम बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में स्थित इंदिरा पार्क के नजदीक परिषदीय विद्यालय में पहुंचे तो यहां पर बच्चे बिना ड्रेस में स्कूल के बाहर घूम रहे थे वहीं कुछ बच्चे विद्यालय प्रांगण में भी घूमते दिखाई दिए, विद्यालय में मौजूद शिक्षक तोसिफविद्यालय के किसी कमरे में बैठकर सरकारी कामकाज निपटा रहे थे, दैनिक आज की टीम मोहल्ला ग्यासपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंची तो यहां पर शिक्षक इमरान गायब थे बच्चे विद्यालय प्रांगण में टहलते दिखाई दिए, दैनिक आज की टीम ने सोचा तहसील के सामने एवं बीआरसी कार्यालय में मौजूद - विद्यालय को तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा लेकिन यहां पर भी व्यवस्थाएं पटरी से उतरते दिखाई दीं, यहां पर एक शिक्षक के ऊपर डेढ़ सौ से अधिक बच्चों की जिम्मेदारी थी हालांकि यहां भी शिक्षा व्यवस्था व्यवस्थित नही दिखाई दी। 






नगर के विद्यालयों में है शिक्षकों की कमी, बीसलपुर नगर में स्थित सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है, यहां पर सरकारी शिक्षक यदि सरकार का कामकाज निपटा ते हैं तो बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाते और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करते हैं तो सरकारी काम लटक जाते हैं ऐसे में शिक्षकों के सामने तमाम समस्याएं खड़ी हुई हैं हालांकि इस मामले पर जब खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों को पढ़ाए जाने को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे गए हैं, उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय समय में बच्चे स्कूल के बाहर खेलते नजर आते हैं तो इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।