पुरानी पेंशन बहाली के लिए महिला शिक्षक व कर्मचारियों ने दिखाई ताकत


पुरानी पेंशन बहाली के लिए महिला कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए हुंकार भरी। अटेवा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी होगी। ओपीएस के समर्थन में अब सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिला कर्मचारी भी शामिल हो गई हैं। जाग चुकी नारी शक्ति बिना पेंशन लिए चैन से नहीं बैठेगी।



अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तहत नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेल का आयोजन कृषि भवन सभागार में हुआ। पूरा सभागार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम विभाग की महिला कर्मचारियों से खचाखच भरा रहा। सम्मलेन के मुख्य अतिथि अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि राजधानी में पहली बार मातृ शक्तियों ने इस सभागार को भरकर सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। महिलाएं भी ओपीएस के अभियान में पुरुषों से कम नहीं है। डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि उप्र. सरकार हठधर्मिता छोड़ पुरानी पेंशन बहाल करे। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि अब महिलाओं ने ठान लिया है कि किसी कीमत पर पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेंगी।