आप जब अपना आयकर रिफंड चेक कर रहे हो उसके पहले इन बातों परअवश्य ही ध्यान दें



आप जब अपना आयकर रिफंड चेक कर रहे हो उसके पहले ध्यान दें कि आपका आयकर रिटर्न प्रोसेस हो गया हो तथा उसके बाद आयकर विभाग द्वारा आपको आपकी ईमेल आईडी पर इंटीमेशन लेटर भेजा गया होगा उसको एक बार पढ़ लें यदि ईमेल पर न हो तो अपनी आयकर विभाग की id पर लॉगिन करके चेक कर लें वहा इंटिमेशन ऑर्डर मिल जाएगा , यदि वहां भी नही तो रिटर्न डिटेल को देख ले कि प्रोसेस हुआ भी है या नही ।

यदि इंटीमेशन लेटर में आपको रिफंड दिखा रहा है तो उसके 7 से 15 दिन बाद ही रिफंड आएगा । 👉 https://tin.tin.nsdl.com/oltas/servlet/RefundStatusTrack उपरोक्त लिंक से अपना आयकर रिफंड स्टेटस चेक करें। पैनकार्ड नंबर सेलेक्ट YEAR -AY2023-24 फिल कैप्चा कोड