माध्यमिक शिक्षकों की बाइक रैली 9 को



लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक नौ अगस्त को क्रांति दिवस पर प्रदेश भर में मोटर साइकिल रैली निकालेंगे। रैली के खत्म होने पर शिक्षक 16 सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन
शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन तथा सेवा शर्ते, शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, बकाया वेतन भुगतान शामिल है। संगठन अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बोर्ड मण्डल की बैठक हुई।