पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक- कर्मचारी 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर देंगे धरना



लखनऊ। पुरानी पेंशन के मुद्दे पर शिक्षक और कर्मचारी एक मंच पर आकर संघर्ष करेंगे। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर देश भर के पदाधिकारी 30 जुलाई को दिल्ली में मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना देंगे। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने धरने की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को सभी जिलाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब करो या मरो की स्थिति में है।


धरने में सभी ब्लॉक व जिला स्तर के पदाधिकारी धरने में शामिल होंगे। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा के नेतृत्व में संगठित विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली पहुंचेंगे।



बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रदेश महामंत्री अतुल मिश्रा, ओमजी पोरवाल, प्रदीप कुमार, राजकुमार, अजय शर्मा आदि शामिल हुए। ब्यूरो