28 July 2023

सेoनिo शिक्षक की सांड़ के हमले से मौत


रिटायर शिक्षक की सांड़ के हमले से मौत


गोरखपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर में गुरुवार की सुबह छह बजे सांड़ के हमले में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उधर, घटना के बाद 10 बजे पहुंची नगर निगम की टीम सांड को पकड़कर अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज परतावल निवासी रिटायर्ड शिक्षक हफिदुल्लाह (65) का शाहपुर इलाके के गंगा टोला में मकान है। वह सुबह टहलने के दौरान एक पीपल के पेड़ के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई।