378 स्कूलों के शिक्षकों के वेतन बहाली का आदेश


बहराइच, संवाददाता। बेसिक स्कूलों । में एक से आठ तक विद्यार्थियों के नामांकन शून्य होने पर 441 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था। पोर्टल पर डाटा अपलोड होने पर ही वेतन निर्गत करने की चेतावनी दी गई थी। 378 विद्यालयों की ओर से डाटा अपलोड करने पर शुक्रवार को वेतन जारी करने का आदेश दिया गया है. लेकिन 63 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं किया गया है।


बीएसए ने प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकन का रजिस्ट्रेशन न किए जाने के कारण 441 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश निर्गत किया था। पोर्टल पर एक से आठ तक के विद्यार्थियों का डाटा शून्य रहा ।




 इस पर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला था । उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्रों का नवीन नामांकन न करने का तर्क रखा। जांच के बाद पोर्टल पर डाटा अपलोड होने पर 378 विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन बहाली का आदेश दिया गया है।