स्टार निशान वाले 500 के नोट पूरी तरह वैध: रिजर्व बैंक


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है। आरबीआई ने गुरुवार को स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि अन्य सभी नोट की तरह ही ये नोट भी पूरी तरह मान्य और वैध हैं।



हाल के दिनों में सोशल मीडिया मंचों पर स्टार निशान वाले नोट की चर्चा चल रही है और इसकी वैधता को लेकर आशंका जताई जा रही है। लोगों में बढ़ती उलझन को दूर करने को रिजर्व बैंक को यह स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। आरबीआई के अनुसार, स्टार निशान वाले नोट का चलन वर्ष 2006 से शुरू किया गया। इसका मकसद छपाई को आसान बनाने व लागत को कम करना था।