कक्षा 8 तक के स्कूल अब 12:30 बजे तक खुलेंगे, जानिए किस जनपद के लिए है यह आदेश


कक्षा 8 तक के स्कूल अब 12:30 बजे तक खुलेंगे, आदेश जारी

यह आदेश केवल लखनऊ जिले के लिए मान्य है
*उत्तरप्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से किया गया ट्वीट डिलीट कर कर दिया गया है।* 

              *आपकी बातें आपके ग्रुप पर चलने वाली खबरें तुरंत शासन तक पहुँच जाती हैं लेकिन सरकार आपकी माँग एवं जरूरत पर ध्यान नहीं दे रही है। आपको बहुत हल्के में ले रही है। हमारी संख्या* *प्रदेश में 5 लाख से अधिक होने के बावजूद हमारी माँग को इग्नोर कर रही है और हमारा शोषण कर रही है।* 
 *माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक पाँच घण्टे से अधिक विद्यालय और कॉलेज नहीं खुलते हैं जहाँ बड़े और समझदार बच्चे पढ़ते हैं जहाँ आधारभूत सुविधाओं भी पर्याप्त हैं, वहीं दूसरी ओर बेसिक के विद्यालय दूरदराज में हैं ,सुविधाएं हैं नहीं ,लाइट आती नहीं हैं, बच्चे बहुत छोटे हैं फिर भी विद्यालय समय 6 घण्टे । शोषण की पराकाष्ठा हैं ये। अब तो जागो और एक दूसरे का सहयोग करो नहीं तो ऐसे ही पिसते रहोगे।*----- *राधे राधे*