परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक उपलब्धि में सुधार हेतु विशेष प्रयास के संबंध में।


*सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें-*


 शैक्षिक सत्र 2023-24 में नियमित पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है *तत्क्रम में निम्न बिंदुओं पर कार्य करना सुनिश्चित करें-* 

✏️अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद एवं बच्चों की नियमित तथा *शत-प्रतिशत उपस्थिति* सुनिश्चित करना।
✏️प्राथमिकता के आधार पर *टूल किट (संलग्न) का प्रयोग* सुनिश्चित करना।
✏️ *संदर्शिका एवं निर्देशिका* के माध्यम से दैनिक एवं सप्ताहिक शिक्षण योजना पर आधारित शिक्षण कार्य।
✏️ विद्यालयों का सतत *अनुश्रवण एवं सपोर्टिव* *सुपरविजन* 
✏️ विद्यालयों में *पुस्तकालय* का सुदृढ़ीकरण एवं नियमित संचालन।
✏️ *विभिन्न शैक्षणिक सामग्री* यथा-प्रिंटरिच मैटेरियल, बिग बुक, वार्तालाप चार्ट, TLM का प्रभावी एवं रोचक ढंग से प्रयोग सुनिश्चित करना।
✏️ कक्षा 6-8 के लिए *रिमिडियल टीचिंग* पर आधारित हिंदी और गणित का शिक्षण कार्य।
✏️ *शिक्षक संकुल की मासिक* *बैठक* निर्धारित एजेंडा के अनुसार संचालित करना।

 *अतः तत्सम्बन्धी संलग्न आदेश का* *अनुपालन सुनिश्चित किया* *जाये।* 

 *आज्ञा से,* 

 *महानिदेशक,* 
 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*