उमस भरी गर्मी से विद्यालय की रसोईया हुई बेहोश

 

चन्दौली : उमस भरी गर्मी से प्राथमिक विद्यालय की रसोईया हुई बेहोश मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर में रसोईया नेमा देवी खाना बनाते समय बेहोश हो गई। मौसम प्रतिकूल होने की वजह से पूर्व में शहाबगंज विकासखंड के बेलावर विद्यालय के बच्चे भी गश खाकर जमीन पर गिर गए थे। इन्हीं सब गंभीर घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया ने विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम से खंड शिक्षा अधिकारी चकिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय शिक्षकों ने कहा कि यदि




विद्यालय का समय परिवर्तन ना हुआ तो किसी भी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को पत्र भेजने की बात कही व कहा कि आप सभी के मांग पत्र पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अजय गुप्ता जयप्रकाश सिंह पटेल सुनील पटेल अनिल यादव दीपक द्विवेदी बाबूलाल सत्यदेव सिंह अजय भारती संदीप मौर्य ख्यालचंद्र मौर्य परवेज आलम शिवशंकर विश्वकर्मा अनुज सिंह दिनेश मौर्य रौशन सिंह मनोज मौर्य अशोक प्रजापति इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।